UPSC Motivation Shayari In Hindi : दोस्तों इस लेख में हम आपके लिए upsc motivation shayari in hindi लेकर आयें हैं, जो छात्र अपनी UPSC Exam की तैयारी कर रहे और चिंतित हैं परेशान तो इस लेख के माध्यम से उनकी चिंता और परेशानी, तनाव दूर होने वाला है, क्योंकि इस में हम IAS Motivation Shayari In Hindi और ऐसी कई शायरियां इस लेख में लायें है।
UPSC Motivational Quotes आपको अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित व जागरूक करेंगे आपका पूरा ध्यान केवल अपनी तैयारी पर लगा रहेगा। आप इन UPSC Motivation Shayari को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों या अन्य किसी को जो UPSC Exam की तैयारी कर रहे हैं उनको भेज सकते हो ताकि वो भी अपने कार्य के प्रति प्रेरित व जागरूक रहे।
इस लेख में हम आपके लिए –आईएएस मोटिवेशन इन हिंदी | यूपीएससी मोटिवेशनल कोट्स | यूपीएससी मोटिवेशन शायरी इन हिंदी | upsc motivation image | upsc motivation quotes in hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी | आईएएस मोटिवेशनल कोट्स | IAS Shayari Image | upsc shayari in hindi ये सभी लायें जिन्हें आप पढ़ व शेयर भी कर सकते हैं।
UPSC Motivation Shayari In Hindi
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे,
खोना नहीं है…!!
घायल तो यहाँ हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है..!!
मुझे तो बस IAS ही बनना है,
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो,
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे,
वो जीवन भर रोयेंगे..!!
सच्चे मन से मेहनत करें तो,
हर रास्ता आसान हो जाता है..!!
कभी हारने का डर ना रखो,
सपनों को पूरा करने का इरादा रखो..!!
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते..!!
अपने सपनों को पाने के लिए तैयारी करो,
सफलता की ऊंचाइयों को छूने का इरादा बनाओ।
उपस्थितियों से हार नहीं मानना है हमें,
जीत की राह में होठों पर हँसी बनाओ।
संघर्ष है तो सिर्फ एक पथ,
सिद्धि की ओर बढ़ते चलो बिना हार के,
बिना विराम के…!!
आपके सपनों को पाने के लिए मेहनत करो,
ज़िन्दगी को अपने इरादों से
सजाने का इरादा रखो।
UPSC की परीक्षा में जीत ही
आपकी तक़दीर बन सकती है,
इस ख्वाब को हक़ीक़त बनाने का इरादा रखो।
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं
के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की
ताकत रखते हैं…!!
लक्ष्य पर नजर रखो और मेहनत पर जोर,
मंजिल हासिल होगी तो चारों तरफ होगा,
तुम्हारा शोर…!!
सपनों को पूरा करने का इरादा बुलंद हो,
UPSC की तैयारी में दिल से जुटा हो।
हारने का ख्याल तक ना मन में आए,
क्योंकि सफलता आपकी
मेहनत का परिणाम हो..!!
अगर आप जिद्दी हो तो,
आप अपने हर सपने को,
सच्चाई में बदल सकते हो …!!
जिन्दगी में इतने सफल हों जाओ,
की आपका मजाक उड़ाने वाले,
आपको झुक कर सलाम करे..!!
आईएएस मोटिवेशन इन हिंदी
जिंदगी की सफलता के लिए तैयारी करो,
सपनों को पूरा करने का आसमान छुओ।
यूपीएससी की महाकवि में भाग लो,
सपनों को साकार करने का सफर तुम चुनो।
औकात जितनी भी हो,
हौसला बुलंद होना चाहिए…!!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
फोकस अपने काम पर करो
लोगों की बातों पर नही ..!!
IAS Shayari Image
कभी हारना नहीं तुम अपने सपनों से,
UPSC की परीक्षा में पाना है वो मक्सद अपनों से।
संघर्ष के रास्तों पर होगा वीरता का परिचय,
सिर्फ मेहनत और संवाद से होगा तुम्हारा उद्देश्य।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं..!!
हौसले इतने बुलंद रखो कि असफलता भी,
आपके सामने घुटने टेक दे…!!
कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है,
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा…!!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
बिना मेहनत किए Upsc पार नहीं होती..!!
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत तो करके देखो
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से,
ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा..!!
अपनी मंज़िल तक वही लोग पहुंचा करते हैं
जो कड़ी धुप में छाँव नहीं मंज़िल ढूंढते हैं…!!
उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियां,
घर की रात में जागने वाला हर,
शख्स आशिक नहीं होता…!!
गलतियां किए बिना कोई भी इंसान,
बड़ा और महान नहीं बन सकता…!!
हम UPSC वाले है साहब टूटते हैं,
उठते है लड़ते है हारते है,
और फिर “जीत” भी जाते हैं…!!
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग,
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब,
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं..!!
नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है,
upsc में top करने की अब हमारी बारी है…!!
कसूर नींद का नही जो आती नही,
कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते…!!
यह भी पढ़ें >>>
BEST 30+ NEET Motivation Quotes | नीट मोटिवेशनल कोट्स
40 Powerful Study Motivational Quotes In Hindi
25+ Powerful Inspirational Swami Vivekananda
1 thought on “BEST 40+ UPSC Motivation Shayari In Hindi | यूपीएससी मोटिवेशन शायरी इन हिंदी – Uk Shayar”