दोस्तों दुख भरी शायरी एक ऐसी विधा है जिसमें शब्दों के माध्यम से हृदय के गहनतम भावों को व्यक्त किया जाता है। ये शायरी न केवल हमारे अंदर छिपे हुए दर्द और पीड़ा को प्रकट करती है, बल्कि ये हमें उन भावनाओं से रूबरू कराती है जिन्हें अक्सर हम दूसरों के सामने व्यक्त नहीं कर पाते। दुख भरी शायरी की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि ये हमें अपनी ही पीड़ा में दूसरों की पीड़ा को समझने और महसूस करने का अवसर प्रदान करती है।
दोस्तों इस लेख में हम आपके लिए दुख भरी शायरी हिंदी में और ऐसी कई शायरियां जो इसके अन्तर्गत आती हैं जैसे – life depression sad shayari , sad shayari in hindi
दुख भरी शायरी हिंदी में
इश्क❤️🔥में किसी का इंतज़ार मत करना,
अगर हो सके तो किसी से प्यार मत करना,
कुछ नहीं मिलता किसी से इश्क करके,
खुद की ज़िन्दगी इश्क में बेकार मत करना।।
बरसों गुजर गए हमने🥺रोकर नहीं देखा,
आँखों में नींद थी मगर सोकर नहीं देखा,
वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,
जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।।
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल,
मैंने वो ज़ख्म भी खाये जो मेरी किस्मत में नहीं थे।।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।।
रोने की सजा है न ये रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसती हुई आँखों में आ जाते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है।।
तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए,
किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए,
जब भी लगती है इश्क की अदालत,
हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए।।
वो याद आये भुलाते भुलाते,
दिल के ज़ख्म उभर आये छुपाते छुपाते,
सीखा था जिसे देख के मुस्कुराना,
उसी ने आज रुलाया हँसाते हँसाते।।
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो,
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो,
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो।।
तू नहीं तो ये नजारा भी बुरा लगता है,
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है,
ला के जिस रोज छोड़ा है तूने भंवर में मुझे,
मुझे दरिया का किनारा भी बुरा लगता है।।
नफरतें लाख मिलीं पर💞मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की🥺इजाज़त न मिली।।
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,
क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने,
उसने तो आँख🥺भर के भी देखा नहीं मुझे।।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं..,
शिद्दत से चाहने वाले।।