motivational shayari : दोस्तों जीवन में जब तक हम सफलता प्राप्त नहीं करते अपने मुकाम (लक्ष्य) को हासिल नहीं करते तब तक हमारा जीवन जीना व्यर्थ है। दोस्तों हम जीवन में तो अपना लक्ष्य का चयन कर लेते हैं कि हम अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे लेकिन धीरे-धीरे हमारा जोश उसके प्रति खत्म होने लगता है हम पहले तो बहुत उत्साहित रहते हैं कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे लेकिन कुछ समय के बाद हम उसके लिए मेहनत करना छोड़ देते हैं।
दोस्तों इसलिए आज के इस लेख में हम आपके motivational shayari लायें जो आपको सफलता के लिए प्रेरित करेंगी और आपको आपके लक्ष्य के लिए सकारात्मक करेंगी। दोस्तों इस लेख में आपको motivation shayari | जुनून मोटिवेशनल शायरी | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी | hindi motivational shayari ये सभी पढ़ने के लिए मिलेंगे।
Best Motivational Shayari
हीरे को परखना है,
तो अंधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो कांच के टुकडे भी,
चमकने लगते हैं।।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है..।।
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए।।
मैं चुप रहूं तो मुझे कमजोर,
मत समझना,
मैं वो काला बादल हूं,
जिसका काम है बरसना।।
मैं अभी हारा नहीं,
पहर भी एक बाकी है,
और सीने में गरमाता,
जहर भी एक बाकी है।।
मुश्किल नहीं कुछ भी,
इस कायनात में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
हर सपना सच होगा,
तू जरा कोशिश तो कर।।
सूरज नहीं तो चांद समझ लेना,
दाग मैं रख लूंगा,
तुम रौशनी रख लेना।।
पत्थर हूं चोट से नहीं डरता,
अगर हथौड़े से नहीं पिटता,
तो मूर्ति कैसे बनता।।
हमें नीचे गिराने के लिए,
तूने बहुत जुगाड़ लगाया,
न तेरे पैतरे काम आए,
न तू कुछ उखाड़ पाया।।
शाखों से टूट जाएं,
वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कह दे,
कि कोई औकात में रहे।।
जो आसानी से मिल सके,
उसकी ख्वाहिश नहीं करता,
जिद तो उसकी है
जिस पर लोग कहते हैं,
कि मेरी किस्मत में लिखा नहीं।।
जिंदगी में हमेशा हंसते,
रहना चाहिए,
क्योंकि ये आपके दुश्मनों के लिए,
सबसे बड़ी सजा है।।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी
का फैसला,
जिस दिए में जान होगी,
वो दिया रह जाएगा।।
दिल में जो है वही जबान पे है,
और
कोई हम में खास बात नहीं।।
खुद को माचिस की तिल्ली ना बनाओं,
कि जरा से घर्षण से सुलग जाओ,
बल्कि खुद को वो शांत सरोवर बनाओ,
जिसमें अंगारे भी खुद बा खुद बुझ जाए।।
अगर सीखना है दीये से,
तो जलना नहीं मुस्कुराना सीखो,
अगर सीखना है सूर्य से,
तो डूबना नहीं उठना सीखो।।
किसी व्यक्ति से अधिक लगाव,
बहुत हानिकारक होता है,
क्योंकि लगाव उम्मीद की तरफ
बढ़ाता है,
और उम्मीद हमेशा दुख देती है।।
जीवन में जो शेष है,
बस वही विशेष है,
जिसने संसार को बदलने की,
कोशिश की वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल लिया,
वो इंसान जीत गया।।
मुसीबतों से निखरती है,
शख्सियत,
जो चट्टानों से ना उलझे,
वो झरना किस काम का।।
दोस्तों पीठ हमेशा मजबूत,
रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबाशी और धोखा,
दोनों यही पर मिलते हैं।।
नयी खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
कुछ देर की खामोशी है,
फिर शोर आएगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है,
हमारा दौर आएगा।।
पानी में गिरने से,
किसी की मृत्यु नहीं होती,
पानी तो यूं ही बदनाम है,
मृत्यु तो तब होती है,
जब गिरने वाले व्यक्ति को,
तैरना नहीं आता।।
जो इंसान बुरे वक्त में,
आपको आपकी कमियां गिनाने,
लग जाए,
उससे ज्यादा मतलबी कोई नहीं।।
इतनी सी है जिंदगी ख्वाब बहुत हैं,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्जाम बहुत हैं।
इसीलिए जहां चोट खाना वहीं मुस्कुराना,
मगर इस अदा से कि रो दे जमाना।।
जिंदगी में ठोकर खाकर भी,
जब तू सीधा चल जाएगा,
तुम्हारा यही अंदाज,
इस जमाने को खल जाएगा।।
अकेले चलने का साहस,
रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके,
कदमो में होगी…।।
दोस्तों नसीहत वो सच है,
जिसे कोई गौर से नहीं सुनता,
और तारीफ वो झूठ है,
जिसे हर कोई सुनना चाहता है।।
ये इस दुनिया का कड़वा सच है,
हुनर सड़कों पर तमाशा कर रहा है,
और किस्मत महलों पर राज,
कर रही है।।
दुनिया की हर चीज,
ठोकर लगने से टूट जाया करती है,
बस कामयाबी ही एक ऐसी चीज है,
जो ठोकर लगने के बाद ही,
मिलती है।।
जो रिश्ते दिल में पला करते हैं,
सिर्फ वही दूर तक चला करते हैं,
वरना आंखों को पसन्द आने वाले,
तो हर रोज बदला करते हैं।।
समय से ज्यादा कद्र सिर्फ,
उन्हीं की करना,
जिन्होंने समय पर आपका,
साथ दिया हो।।
असफलताएं इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को एक नया मोड़ देती हैं,
जो करता है जी जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उसका पीछा छोड़ देती हैं।।
सुनना सीख लो,
सहना सीख जाओगे,
और सहना सीख लिया तो,
रहना सीख जाओगे।।
हमारी आंखें वही लोग,
खोलते हैं,
जिन पर हम आंख बन्द करके,
भरोसा करते हैं।।
मेरे दोस्त किसी ने क्या,
खूब कहा है,
मिठास रिश्तों में होनी चाहिए,
बातों में चाशनी तो हर कोई,
घोल लेता है।।
यह भी पढ़ें ÷
New motivational shayari in hindi
निष्कर्ष – Best motivational shayari
दोस्तों इस लेख में हमने सभी नयी मोटिवेशनल शायरी लिखी है जो आपको हमेशा नयी ऊर्जा व हमेशा मोटिवेट रखेंगी, दोस्तों कभी कभार हम जीवन में बहुत निराश हो जाते हैं हमारा ध्यान अपने लक्ष्य से भटक जाता है हम अपने लक्ष्य के लिए ठीक से उत्साहित नहीं रहते तो दोस्तों इस लेख में लिखी गई सभी मोटिवेशनल शायरी व कोट्स आपको हमेशा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगी और हमेशा आप में अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित रखेंगी हम उम्मीद करते हैं आपको ये सभी motivational shayari बेहद पसंद आयी होंगी।